मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 14, 2025 8:40 पूर्वाह्न

printer

अमरीका और सऊदी अरब ने 142 अरब डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए

 
 
अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और सउदी अरब के युवराज मोहम्‍मद बिन सलमान के बीच कल जेद्दा में रणनीतिक-आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्‍ताक्षर हुए। इस समझौते में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा उत्‍पादन, चिकित्‍सा क्षेत्र और लगभग 142 अरब अमरीकी डॉलर लागत से बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद शामिल है। राष्‍ट्रपति ट्रंप के मध्‍य-पूर्व के देशों की चार दिन की यात्रा की शुरूआत कल सउदी अरब से हुई। 
 
 
श्री ट्रंप ने अमरीका और सउदी अरब के बीच अब्राहम संधि के विस्‍तार की प्रतिबद्धता दोहराई। अमरीकी राष्‍ट्रपति के पहले कार्यकाल के दौरान यह पहल अरब देशों के साथ द्धिपक्षीय संबंध मजबूत करने की दिशा में हुई थी।
 
 
राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सीरिया पर पूर्व राष्‍ट्रपति बशर अल असद के कार्यकाल में लगाए गए अमरीकी प्रतिबंध हटा लिये है। उन्‍होंने कहा कि यह कदम युद्ध से तबाह देश को शांति बहाली का नया अवसर देने के लिये उठाया गया है।