मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 18, 2025 9:01 अपराह्न

printer

सऊदी अरब के रियाद में अमरीका और रूस के अधिकारियों ने चार घंटे से अधिक वार्ता की

सऊदी अरब के रियाद में आज अमरीका और रूस के अधिकारियों ने चार घंटे से अधिक समय तक बातचीत की। यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के उद्देश्य से दोनों देशों के बीच यह पहली वार्ता थी। दोनों देश चार सिद्धांतों पर सहमत हो गए हैं। अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि दोनों देश वाशिंगटन और मॉस्को में संबंधित मिशनों को फिर स्थापित करने पर सहमत हुए हैं।

 

उन्होंने कहा कि दोनों देश यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए बातचीत करने और मिलकर काम करने में सहायता के लिए एक उच्च स्तरीय टीम नियुक्त करेंगे। श्री रुबियो ने कहा कि अमरीका और रूस भू-राजनीतिक तथा आर्थिक सहयोग पर चर्चा और परीक्षण करेंगे।

 

    रूस का प्रतिनिधित्‍व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रूस के मुख्य विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने किया। अमरीका के प्रतिनिधि मण्‍डल में विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और पश्चिम एशिया दूत स्टीव विटकॉफ़ शामिल थे।

 

बैठक के बाद श्री यूरी उशाकोव ने कहा कि बातचीत में सभी मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष यूक्रेन पर चर्चा करने पर सहमत हुए और पुतिन-ट्रम्प बैठक के लिए आवश्यक शर्तों पर बात की। श्री यूरी उशाकोव ने कहा कि शिखर सम्मेलन अगले सप्ताह होने की संभावना नहीं है।

 

    अमरीका के विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों की बाधाओं को दूर करने के लिए एक परामर्श व्‍यवस्‍था स्थापित करने पर सहमत हुए हैं।

 

    इस बीच, रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि रूस यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत के लिए तैयार है।

 

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन उनकी भागीदारी के बिना किसी भी बात पर सहमत नहीं हो सकता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला