मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2024 12:23 अपराह्न | America | Russia

printer

अमरीका और रूस ने शीत युद्ध की समाप्ति के बाद से अपनी सबसे बड़ी कैदी अदला-बदली पूरी की

संयुक्त राज्य अमरीका और रूस ने शीत युद्ध की समाप्ति के बाद से अपनी सबसे बड़ी कैदी अदला-बदली पूरी कर ली है। तुर्की की मध्यस्थता से हुए कैदी अदला-बदली समझौते में अमेरिका, नॉर्वे, जर्मनी, पोलैंड, रूस, बेलारूस और स्लोवेनिया शामिल थे। विभिन्न देशों के 16 कैदियों को दस रूसी कैदियों के बदले में यह समझौता किया गया। इसमें तीन अमेरिकी कैदी भी थे।

इन तीनों का स्वागत करने के लिए इनका परिवार और राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी वहां मौजूद थे। रिहा किए गए तीन अमरीकियों को मेडिकल जांच के लिए टेक्सास के ब्रुक आर्मी मेडिकल सेंटर ले जाया जाएगा। इस आदान-प्रदान में एक बहुराष्ट्रीय सौदे में प्रमुख क्रेमलिन आलोचक व्लादिमीर कारा-मुर्ज़ा की रिहाई भी शामिल थी।