अप्रैल 2, 2025 6:10 अपराह्न

printer

अमरीका ने चीन पर क्षेत्र की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया

अमरीका ने चीन पर क्षेत्र की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने ताइवान को निशाना बनाकर सैन्य अभ्यास के दूसरे दिन की शुरूआत की। अमरीकी विदेश विभाग ने कहा कि वह चीन की डराने-धमकाने की रणनीति और अस्थिर व्यवहार के बावजूद ताइवान और अन्य सहयोगियों के प्रति वचनबद्ध है।

 

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-पीएलए ने भी ताइवान के पास  अभ्यास शुरू किया, जिसमें 76 विमान और 20 नौसैनिक जहाज़ तैनात किए गए है। पीएलए ने कहा कि ताइवान जलडमरूमध्य के मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में अभ्यास जारी रखेगा।

 

इस अभ्‍यास में प्रमुख बंदरगाहों और ऊर्जा अवसंरचना पर हमले का अभ्यास किया जाएगा।