उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कल महाकुंभ की तैयारियों के सम्बन्ध में वर्चुअल बैठक की। श्री शर्मा ने कहा कि महाकुंभ को दिव्य, भव्य, सुरक्षित, सुगम और स्वच्छ रूप से आयोजित करने के लिए सभी संबंधित विभाग दीपावली से पहले अपने निर्धारित कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था के लिए अभी से कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू कर दें।