प्रदेश सरकार दिवाली पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सजग है। राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आज निर्देश दिए हैं कि धनतेरस पर देर रात तक बाजारों में भीड़ के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाए। बाजारों में एंटीरोमियों स्क्वाड को भी सक्रिय रखा जाए। पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अधिक से अधिक संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त करें।
Site Admin | अक्टूबर 28, 2024 8:40 अपराह्न
UP: पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि धनतेरस पर देर रात तक बाजारों में भीड़ के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं