शासन ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा और जिलों के विकास के लिये अब नये सिरे से हर जिले में एक-एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं कि वह प्रत्येक दो माह पर एक बार दो दिन के लिये अपने जिलों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान उन्हें विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही आम लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराना होगा। साथ ही, जिलों से जुड़े मुद्दों को लेकर जनप्रतिनिधियों की भी राय जाननी होंगी और उसी के मुताबिक समस्याओं का निस्तारण कराना होगा।
Site Admin | सितम्बर 13, 2024 8:56 अपराह्न
UP: शासन ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा और जिलों के विकास के लिये हर जिले में एक-एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया