प्रदेश सरकार कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्र, कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर व छोटे गोदामों पर किसानों को अनुदान देगी। इसके लिए 23 अक्टूबर से बुकिंग प्रारंभ होगी। कृषि विभाग के मुताबिक दस हजार तक के अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों, कृषि रक्षा उपकरणों के लिए आवेदक कृषि विभाग के पोर्टल पर बुकिंग कर सकेंगे। आवेदक अपने या परिवार के मोबाइल से आवेदन कर सकेंगे।
Site Admin | अक्टूबर 10, 2024 8:12 अपराह्न
UP: प्रदेश सरकार कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्र, कृषि रक्षा उपकरण, थ्रेसिंग फ्लोर व छोटे गोदामों पर किसानों को अनुदान देगी