सितम्बर 9, 2024 8:47 अपराह्न

printer

UP: प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर अगले दो दिनों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना

UP: प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर अगले दो दिनों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। इसको देखते हुए  राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से भारी वर्षा वाले जिलों में बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत अन्य बचाव दलों की तैनाती की गई है। बाराबंकी में बारिश के रेडअलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने राहत दल को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया है। जिलाधिकारी ने सभी इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार कल बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, महोबा, झांसी, ललितपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, मैनपुरी एटा, कासगंज और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने बांदा, प्रयागराज, मिर्जापुर वाराणसी, आजमगढ़, बस्ती, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, अलीगढ़ और गाजियाबाद मंडल के जिलों में गरज चमक के साथ मध्यम वर्षा की संभावना व्यक्त की है। इसके साथ ही राज्य में अलग-अलग स्थानों पर मेघ गर्जना के साथ बिजली भी गिर सकती है।