मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 21, 2024 10:06 अपराह्न

printer

UP: प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 02 अक्टूबर तक स्वच्छता और साफ़ सफ़ाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा है कि सभी  नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत दो अक्टूबर तक स्वच्छता और साफ़ सफ़ाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने पर देशभर में स्वच्छता में जनभागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता और सफाई मित्र सुरक्षा के साथ स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के 155 वें जन्मदिवस पर समस्त नगरीय निकायों में 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक 155 घंटे तक लगातार सफाई अभियान चलाया जायेगा। श्री शर्मा ने कहा कि इसके लिए सभी निकाय कार्मिकों को अभी से तैयारी पूरी कर लें। नगर विकास मंत्री ने कल लखनऊ में निकायों की स्वच्छता,  साफ सफाई, सुंदरीकरण के कार्यों की  समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश दिये।