उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चन्द्र लोहनी ने राज्य के हर वंचित व्यक्ति तक उच्च शिक्षा पहुंचाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत प्रचार-प्रसार सामग्री और कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी विभागों और अनुभागों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने कार्यक्रमों की जानकारी और उनसे जुड़े रोजगार व स्वरोजगार के अवसरों को दर्शाते हुए 5 मिनट के सूचनाप्रद वीडियो तैयार करें।
वहीं, वर्तमान प्रवेश सत्र के अंतर्गत राज्य के सभी 13 जिलों में प्रचार-प्रसार हेतु 13 टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें महाविद्यालयों और विद्यालयों में गोष्ठियों एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शैक्षिक जानकारी प्रदान करेंगी।