मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 6, 2025 7:28 अपराह्न

printer

तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश लगातार दूसरे दिन भी गुजरात के कई हिस्सों में जारी रही

तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश लगातार दूसरे दिन भी गुजरात के कई हिस्सों में जारी रही। आंधी, तेज हवाओं और धूल भरी आंधी सहित बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है। मुख्य रूप से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 77 से अधिक तहसीलों में आज बेमौसम बारिश दर्ज की गई।

 

भावनगर जिले के महुवा में तीन दशमलव पांच इंच से अधिक बारिश हुई। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य भर में बिजली गिरने और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान की संभावना व्‍यक्‍ की है।