मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 28, 2025 11:15 पूर्वाह्न | Russia again expressed support for India's permanent membership

printer

रूस ने फिर जताया भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन

रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्‍यता का फिर समर्थन व्‍सक्‍त किया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने वर्तमान वैश्विक परिदृश्य को ध्‍यान में रखते हुए सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद में एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका से प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए ब्राज़ील और भारत की स्‍थायी सदस्‍यता का रूस समर्थन करता है। इसके साथ ही, रूस संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद का एकमात्र
स्थायी सदस्य बन गया जिसने स्थायी सदस्‍यंता के लिए भारत का समर्थन किया है।
श्री लावरोव ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वर्तमान वैश्विक संतुलन 80 साल पहले संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के समय से काफी अलग है, इसलिए सुरक्षा परिषद को अधिक प्रभावी और प्रतिनिधित्‍व पूर्ण बनाने के लिए सुधारों की आवश्यकता है। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में अपने भाषण में श्री लावरोव ने ग्‍लोबल साउथ की सामूहिक स्थिति को आकार देने में एससीओ और ब्रिक्‍स जैसे मंचों के महत्व का भी उल्‍लेख किया। उन्होंने कहा कि ये समूह विकासशील देशों के हितों के समन्वय के तंत्र के रूप में एक विशेष भूमिका निभाते हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की मांग इस वर्ष की सभा का मुख्य विषय रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला