अमरीका के न्यू जर्सी में क्रॉस कीज़ हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान एक स्काईडाइविंग विमान रनवे से भटककर पास के जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी 15 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमरीका उड्डयन प्रशासन ने बताया है कि यह दुर्घटना सेसना 208बी विमान के हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दौरान हुई।
अमरीका उड्डयन प्रशासन ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।