अक्टूबर 8, 2024 12:08 अपराह्न

printer

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पश्चिम एशिया में शांति बनाए रखने की अपील की

 
संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा संघर्ष की पहली वर्षगांठ पर अपने संदेश में पश्चिम एशिया में शांति बनाये रखने की अपील की है। कल एक वीडियो संदेश में श्री गुटेरेस ने कहा कि आज के दिन वैश्विक समुदाय की जिम्‍मेदारी बनती है कि वह लोगों को बंधक बनाये जाने तथा हमास के अन्‍य घृणित कार्यों की कड़े शब्‍दों में निंदा करें। 
 
संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रमुख ने संघर्ष के सभी पीडितों और उनके परिजनों के प्रति एकजुटता व्‍यक्‍त की और सभी बंधकों को तत्‍काल बिना शर्त रिहा करने की मांग की।