केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला वैश्विक एकता का प्रतीक है। महाकुंभ 2025 के शुभारंभ समारोह को आज संबोधित करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि महाकुंभ संस्कृति, कला और शिल्प के वैश्विक आदान-प्रदान का अवसर है। उन्होंने कहा कि यह विविधता का उत्सव है। उन्होंने कहा कि सरकार देश और दुनिया को महाकुंभ मेले के लिए सर्वोत्तम आवास, परिवहन और भ्रमण उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सभी विदेशी प्रतिनिधियों से अपने करीबी लोगों को महाकुंभ में आमंत्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयास से महाकुंभ विदेशी मेहमानों के लिए स्वागत योग्य बन गया है।
इस अवसर पर भूटान, नेपाल, श्रीलंका, इंडोनेशिया, मॉरीशस, मलेशिया, म्यांमा, अमरीका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, पोलैंड, ब्राजील, नाइजीरिया और जापान जैसे देशों के राजदूत और उच्चायुक्त मौजूद थे।
महाकुंभ-2025 अगले वर्ष 13 जनवरी को शुरू होगा और 26 फरवरी को संपन्न होगा।