मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 27, 2025 9:03 अपराह्न

printer

केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी ने अपने पहले बोकारो दौरे पर बोकारो स्टील प्लांट का निरीक्षण किया

केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी ने आज अपने पहले बोकारो दौरे पर बोकारो स्टील प्लांट का निरीक्षण किया। श्री स्वामी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने एक नई एयर सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर श्री स्‍वामी ने कहा कि इससे स्टील प्लांट की उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 

केंद्रीय इस्पात मंत्री का बोकारो स्टील प्लांट का दौरा स्टील कंपनी के विस्तारीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस दौरान इस्पात मंत्री ने प्लांट की लगभग सभी मुख्य इकाइयों का निरीक्षण किया। इसके बाद सभी वरिष्ठ अधिकारियों और यूनियन नेताओं के साथ बैठक और चर्चा की संभावना है।

 

इस्पात मंत्री कल धनबाद स्थित सेल की कोलियरी चासनाला परियोजना का भी दौरा करेंगे।