मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2024 2:16 अपराह्न

printer

केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता सचिव अतुल कुमार तिवारी ने महिलाओं के कौशल विकास की आवश्यकता पर जोर दिया

केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता सचिव अतुल कुमार तिवारी ने कहा है कि कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज नई दिल्ली में किशोरियों और महिलाओं को सशक्त बनाने पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं के कौशल विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय तथा महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इन मुद्दों से निपटने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

केन्‍द्रीय महिला और बाल विकास सचिव अनिल मलिक ने कहा कि समझौता ज्ञापन के तहत दोनों मंत्रालय महिलाओं को गैर-पारंपरिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने पर जोर दे रहे हैं।