मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 23, 2024 9:01 अपराह्न | Minister-Railway Budget

printer

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय बजट 2024-25 में रेलवे के लिए आवंटन को ऐतिहासिक बताया

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय बजट 2024-25 में रेलवे के लिए आवंटन को ऐतिहासिक बताया है। नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि रेलवे के लिए बजट में अब तक का सबसे अधिक दो लाख 62 हजार 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे रेलवे की योजनाओं को बढावा मिलेगा। श्री वैष्णव ने कहा कि कुल बजटीय आवंटन में से एक लाख और 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सुरक्षा संबंधी गतिविधियों के लिए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले कुल बजटीय आवंटन केवल 35 हजार करोड़ रुपये था।

 

रोजगार के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपीए शासन के 10 वर्षों में 4 लाख 11 हजार नौकरियां दी गईं, जबकि मोदी सरकार के 10 वर्षों में लगभग पांच लाख नौकरियां दी गई हैं।

 

श्री वैष्णव ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल विनिर्माण पिछले दस वर्षों में एक बड़े रोजगार पैदा करने वाले क्षेत्र के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया ने प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण किया है। उन्होंने सीमा शुल्क को तर्कसंगत बनाने के लिए वित्त मंत्री को भी धन्यवाद दिया जो उद्योग की मांग थी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला