नवम्बर 22, 2024 7:52 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने बी एच यू और शिक्षा मंत्रालय के साथ एक सहमति पत्र पर किये हस्‍ताक्षर

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने बनारस हिन्‍दू विश्‍व विद्यालय -बी एच यू और शिक्षा मंत्रालय के साथ एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किये हैं जिसके अनुसार बीएचयू की चिकित्‍सा विज्ञान संस्‍थान को सहयोग किया जाएगा।

इस सहमति पत्र में चिकित्‍सा विज्ञान संस्‍थान को मदद दी जाएगी और प्रधानमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान स्‍थापित किया जाएगा।

इस अवसर पर केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री जे पी नड्डा और केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान उपस्थित रहे।

श्री नड्डा ने इस दिन को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह सहमति पत्र केन्‍द्र सरकार की समग्र सरकार की नीति की उपज है जिसमें विभिन्‍न सरकारी विभागों को आम जनता के लाभ के लिए काम करने को कहा गया है।

    श्री प्रधान ने कहा कि सहमति पत्र से बीएचयू के चिकित्‍सा विज्ञान संस्‍थान को विश्‍वस्‍तरीय बनाने में मदद मिलेगी जिससे क्षेत्र के लोगों को किफायती और आधुनि‍क चिकित्‍सा सुविधा मिल सकेगी।