दिसम्बर 23, 2025 7:10 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर किया किसानों के साथ वर्चुअल संवाद

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकसित भारत – रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम को किसानों तथा श्रमिकों के कल्याण के लिए उठाया गया ऐतिहासिक कदम बताया है।

श्री चौहान ने आज राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर देश भर के किसानों के साथ वर्चुअल संवाद के दौरान यह बात कही।

श्री चौहान ने कहा कि इस अधिनियम में किसानों और श्रमिकों के कल्याण के लिए सशक्त प्रावधान शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नए अधिनियम ने पहले से लागू महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम-मनरेगा को और मजबूत किया है।

विकसित भारत जी राम जी अधिनियम कृषि के व्‍यस्‍ततम दिनों में श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। उन्‍होंने कहा कि रोजगार के दिनों की संख्या सौ दिनों से बढ़ाकर एक सौ पच्चीस दिन कर दी गई है।

श्री चौहान ने बताया कि इस वर्ष इस योजना के के लिए एक लाख 51 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रस्तावित की गई है।