अंतर्राष्ट्रीय लाइटहाउस प्राधिकरण संघ की तीसरी परिषद बैठक कल मुंबई में शुरू हुई। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने तीन दिन के इस वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। 30 से अधिक आगंतुक देशों के नेताओं का स्वागत करते हुए, केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने समुद्र संबंधी पारंपरिक ज्ञान को डिजिटल और यातायात प्रबंधन तकनीकों से जोड़कर समुद्री बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के भारत के प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने सुरक्षित और सुगम नौवहन प्रणालियों की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
इस शिखर सम्मेलन का आयोजन लाइटहाउस और लाइटशिप महानिदेशालय और पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।