मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 11, 2024 4:36 अपराह्न | केरल -सर्बानंद सोनोवाल

printer

केन्‍द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने केरल में एक लाइट हाउस के उदघाटन के अवसर पर हितधारकों को संबोधित किया

 

केन्‍द्रीय पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि देश में बडे बंदरगाहों के विकास का काम पूरा हो चुका है।

 

श्री सोनोवाल आज केरल में तिरुअनंतपुरम के विझिंजम बदंरगाह में एक लाइट हाउस के उदघाटन अवसर पर हितधारकों को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम राज्‍य में लाइट हाउस पर्यटन को बढावा  देने के लिए आयोजित किया गया था। उन्‍होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने पोत परिवहन के क्षेत्र में जो काबयाबी हासिल की थी उस विरासत को उपलब्‍ध संसाधनों के जरिए हमे आगे बढाना है। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की इच्‍छा के अनुरूप देश में जल्‍दी ही अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के और भी लाइटहाउस बनाए जाएंगे।

 

श्री सोनोवाल चीन के शियामेन बंदरगाह से आज विझिंजम पहुंचे जल पोत सैन फर्नांडो का कल विधिवत  स्‍वागत करेंगे। इस अवसर पर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन,कई मंत्री और गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित रहेंगे। इस जलपोत का आज सुबह पानी की बौछारों के साथ स्‍वागत किया गया। विझिंजम एक अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का बंदरगाह है जहां बडे जल पोतों की आवाजाही से राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था को बढावा मिलने की उम्‍मीद है।