केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने आज चुमौकेदिमा जिले में नागा मंडी की आधारशिला रखी। इस अवसर पर नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की उपस्थित थे।
नागा मंडी, कृषि विभाग के सहयोग से ग्रामीण कृषि फार्म सीमित देयता भागीदारी की एक कृषि पहल है। दस एकड़ क्षेत्र की इस मंडी में अनाज और सब्जी बाजार उपलब्ध होंगे। इसका उद्देश्य कृषि व्यापार को बढ़ाना, आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना और राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।
मंडी में व्यापारियों के लिए 110 खुदरा दुकानें, चार हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले 10 गोदाम, दो नीलामी केंद्र, 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले दो कोल्ड स्टोरेज इकाइयां और वातानुकूलित किसान भवन होंगे।