केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज किसानों के लिए त्रिपुरा नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी – ट्रेडा द्वारा चलाई जा रही नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना की निगरानी करने के लिए त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के चरिलम गांव का दौरा किया।
इस क्षेत्र में मंत्रालय की गतिविधियों की समीक्षा के दौरान श्री जोशी ने कहा कि पीएम-कुसुम योजना (घटक बी) के अंतर्गत 54 एकड़ भूमि को सम्मिलित करते हुए 27 एसपीवी पंप और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय-एमएनआरई योजना के अंतर्गत 35 एलईडी आधारित एसपीवी स्ट्रीट लाइटिंग प्रणालियां स्थापित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि इन पहलों के कारण दोहरी फसल के सफल कार्यान्वयन की वजह से किसानों की आय दोगुनी हुई है। श्री जोशी शनिवार से त्रिपुरा की दो दिन की यात्रा पर थे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भागीदारी की।
त्रिपुरा की अपनी यात्रा के दौरान श्री जोशी ने कल भारतीय खाद्य निगम कार्यालय और राज्य के गोदामों का दौरा किया। वहां उन्होंने विशेष रूप से अनाज भंडारण और वितरण की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। श्री जोशी ने त्रिपुरा में मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा और अन्य अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री कुसुम और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी केन्द्र की मुख्य योजनाओं के कार्यान्वयन और प्रदर्शन की समीक्षा बैठक की।
श्री जोशी ने कहा कि केन्द्र ने पूर्वोत्तर राज्यों में भंडारण की जगह बढाने के लिए हाल ही में एक निजी उद्यम गारंटी- पी ई जी योजना को मंजूरी दी है। इस पहल के साथ एफ सी आई का उद्देश्य दो वर्षों की अवधि में 70 हजार मीट्रिक टन की अतिरिक्त क्षमता का निर्माण करके त्रिपुरा में अपनी भंडारण क्षमता को दोहरा करना है।
श्री जोशी ने कहा कि भारत आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 81 करोड लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रहा है। यह यूरोपीय संघ की आबादी का दोगुना है। इस योजना के अंतर्गत चावल, गेहूं और मोटा अनाज राज्य के चिन्हित लाभार्थियों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 31 दिसम्बर 2028 तक मुफ्त राशन योजना का विस्तार किया है।
विकेन्द्रीकृत खरीद मोड के तहत पिछले पांच वर्षों में तीन सौ 60 करोड रुपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लगभग एक लाख बीस हजार मीट्रिक टन चावल की खरीद त्रिपुरा में की गई है। इससे लगभग 94 हजार किसानों को लाभ हो रहा है। हाल ही में केन्द्र सरकार ने जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, एकीकृत बाल विकास सेवा तथा प्रधानमंत्री पोषण सहित सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के तहत आयरन, फॉलिक एसिड और विटामिन बी-12 जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर फॉर्टिफाइड चावल की सार्वभौमिक आपूर्ति का भी विस्तार किया गया। वर्ष 2023-24 में लगभग एक लाख 75 हजार मीट्रिक टन फॉर्टिफाइड चावल का वितरण त्रिपुरा में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत किया गया है।