केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज नई दिल्ली में डिपो दर्पण, अन्न मित्र और अन्न सहायता एप्स का शुभारंभ किया। ये एप्स डिजिटल नवाचार के जरिए देश की खाद्य सुरक्षा को आगे बढ़ाने संबंधी सरकार के उद्देश्य के अनुरूप हैं।
श्री जोशी ने इस अवसर पर कहा कि ई-शासन के उपकरण के रूप में ये एप्स देश में कृषि बुनियादी ढांचे और जन वितरण प्रणाली को आधुनिक बनाने में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि ये एप्स दक्षता, सेवा गुणवत्ता, बुनियादी ढांचे और परिचालन कुशलता को बढ़ाने में सहायक होंगे।
श्री जोशी ने कहा कि नवीनतम प्रौद्योगिकी के जरिए ये एप्स पारदर्शिता और जवाबदेही में भी सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को हर लाभ प्रदान करने संबंधी सरकार की वचनबद्धता भी दोहराई।