केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और मलेशिया के बीच व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने के महत्व पर बल दिया। नई दिल्ली में भारत-मलेशिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंच की बैठक के दौरान श्री गोयल ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने संबंधी सहयोग को बढ़ाने के लिए विभिन्न अवसरों का उल्लेख किया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, अवसंरचना, पर्यटन, डिजिटल अर्थव्यवस्था, ई-कॉमर्स और स्वच्छ तथा सतत ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में बढ़े सहयोग की संभावना की बात कही।
उन्होंने तेल तथा गैस उद्योग में भारत की प्रगति का उल्लेख किया तथा इन क्षेत्रों में उपलब्ध कई अवसरों को तलाशने के लिए मलेशिया की कंपनियों को प्रोत्साहित किया। श्री गोयल ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को और सशक्त बनाने के लिए इन क्षेत्रों में साझा प्रयासों के महत्व पर बल दिया।