केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-न्‍यूजीलैंड व्‍यापार फोरम में अपने समकक्ष टोड मेकले से की भेंट

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-न्‍यूजीलैंड व्‍यापार फोरम में आज न्‍यूजीलैंड के अपने समकक्ष टोड मेकले से ऑकलैंड में भेंट की। इस दौरान श्री गोयल ने दोनों देशों के बीच समुद्री, हवाई, शिक्षा, खेल, रक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में आपसी साझेदारी को बढ़ाने पर चर्चा की। श्री गोयल ने न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्‍टोफर लक्‍जन और श्री मेकले के साथ भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि व्‍यापार सुगमता के लिए सरकार लालफीताशाही को खत्‍म करके कर के बोझ को कम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि भारत को निवेश का एक आकर्षक गंतव्‍य बनाने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं। श्री गोयल ने कहा कि भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुक्‍त व्‍यापार समझौता न केवल व्‍यापार को बढ़ाएगा बल्कि दोनों देशों के बीच सम्‍बन्‍धों को मजबूत करके ढेरों अवसर भी प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की परिकल्‍पना में भारत और न्‍यूजीलैंड की साझेदारी मुक्‍त व्‍यापार समझौते से और मजबूत हो सकती है। इससे दोनों देशों के लिए कई अवसर खुलेंगे और लोगों को लाभ मिलेगा।