अक्टूबर 8, 2024 8:00 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुम्बई के कांदिवली में कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन किया

केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कल मुंबई के कांदिवली में कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन किया। यह केन्द्र भारतीय उद्योग परिसंघ, बृहत् मुम्बई नगर निगम और राष्‍ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से स्थापित किया गया है।

श्री गोयल ने कहा कि यह कुशल श्रमिकों की बढ़ती मांग पूरी करेगा। इससे अगले वर्ष एक लाख से अधिक रोजगार अवसर सृजित होंगे। वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कहा कि इस केंद्र से प्रमुख उद्योगों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा और रोजगार कौशल के बीच का अंतर पाटने में मदद मिलेगी।

राष्‍ट्रीय कौशल विकास निगम के कार्यकारी उपाध्यक्ष अजय कुमार रैना ने कहा कि यह केंद्र भारत को वैश्विक कौशल केंद्र बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य साकार करेगा।

यह नया व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्‍थान आरंभ में फैशन टेक्नोलॉजी, एसी और रेफ्रिजरेशन, गेमिंग और एनिमेशन, त्वरित सेवा रेस्‍टोरेंट तथा डेटा और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में लघु अवधि के पांच विशेषज्ञ पाठ्यक्रम उपलब्ध करायेगा।

भारतीय उद्योग परिसंघ ने इसके लिए उन्नत प्रयोगशाला सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं और प्रशिक्षण के बाद सफल उम्मीदवारों के लिए कम से कम 75 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।