नवम्बर 13, 2025 5:06 अपराह्न

printer

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कनाडा के मंत्री मनिंदर सिद्धू के साथ की बैठक

 

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में कनाडा के व्यापार मंत्री मनिंदर सिद्धू के साथ बैठक की।

 

एक सोशल मीडिया पोस्ट में केन्द्रीय मंत्री गोयल ने बताया कि यह बैठक व्यापार और निवेश पर सातवें भारत-कनाडा मंत्रिस्तरीय संवाद का हिस्सा थी। उन्होंने कहा कि बैठक में दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को मज़बूत करने, निवेश बढ़ाने और भारत तथा कनाडा के बीच सहयोग को और प्रगाढ करने के अवसरों पर भी चर्चा की।