जून 11, 2025 7:44 पूर्वाह्न

printer

केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्विट्जरलैंड के फेडरल काउंसलर गॉय परमेलिन के साथ व्‍यावसायिक गोलमेज बैठक की सह-अध्‍यक्षता की

 
 
केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्विट्जरलैंड के फेडरल काउंसलर गॉय परमेलिन के साथ मशीनरी, विद्युत और धातु उद्योग पर व्‍यावसायिक गोलमेज बैठक की सह-अध्‍यक्षता की। यह बैठक काफी लाभदायक बताई गई है। 
 
बर्न में हुई बैठक के बाद श्री गोयल ने कहा कि उन्‍होंने नवाचार, सहयोग की व्‍यवस्‍था और दोनों देशों के कर्मियों के संयुक्‍त प्रशिक्षण को बढ़ावा देने पर चर्चा की। 
 
सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों की चर्चा भारत- यूरोपीय मुक्‍त व्‍यापार संघ व्‍यापारिक और आर्थिक सहयोग समझौते के लागू होने पर निवेश के नए अवसरों का उपयोग करने पर केन्द्रित रही। 
 
उन्‍होंने स्विट्जरलैंड के व्‍यवसायियों से कामकाज में सुविधा के सिलसिले में सहायता के लिए इन्‍वेस्‍ट इंडिया में समर्पित ईएफटीए-डेस्‍क का लाभ उठाने का आग्रह भी किया। 
 
स्विसमेम उद्योग दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था 30 वर्षों में 270 अरब डॉलर से बढ़कर 40 खरब डॉलर की हो गई है। उन्‍होंने कहा कि ऐसे समय में जब भारत स्‍वतंत्रता का शताब्‍दी समारोह मनाने की ओर बढ़ रहा है तो उम्‍मीद है कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था चालीस खरब डॉलर से बढ़कर 300 से 350 खरब डॉलर तक हो जाएगी। 
 
उन्‍होंने विनियामक सामंजस्य और पारस्परिक मान्यता से जुड़े समझौतों की दिशा में काम करने की भारत की इच्छा की भी पुष्टि की तथा स्विट्जरलैंड और भारत के निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए पारस्परिक संबंध बनाने की दिशा में सक्रियता के भारत के दृष्टिकोण का भी उल्लेख किया।
 
वाणिज्‍य मंत्री इसके अतिरिक्‍त भारतीय व्‍यापारिक संगठन एसोचैम और स्विट्जरलैंड के स्विसमेम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर के समारोह में भी शामिल हुए। इसका उद्देश्‍य औद्योगिक सहयोग, नवाचार, प्रगति और कौशल विकास को म‍जबूती देना है। 
 
उद्योग जगत के साथ बातचीत के अलावा श्री गोयल ने भारतीय सनदी लेखाकार संस्‍थान के स्विट्जरलैंड चैप्‍टर के सदस्‍यों से भी मुलाकात की। उन्होंने चैप्टर के योगदान और आईसीएआई के उच्च मानकों और वैश्विक प्रतिष्ठा को कायम रखने के साथ-साथ भारत और स्विट्जरलैंड के बीच पेशेवर और व्यावसायिक माहौल को मजबूत करने के लिए उनकी सराहना की।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला