केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने आज नई दिल्ली में मलेशिया के निवेश, व्यापार और उद्योग उपमंत्री ल्यू चिन टोंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार और बाजार पहुंच, सेमीकंडक्टर उद्योग में सहयोग तथा सेवा क्षेत्र में सहयोग समेत प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते की समीक्षा पर भी चर्चा की गई। मलेशिया आसियान में भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, जिसका 2023-24 के दौरान कुल व्यापार बीस अरब डॉलर से अधिक होगा, जो आसियान के साथ भारत के कुल व्यापार का लगभग 17 प्रतिशत है।