जून 11, 2025 7:19 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया देश में बेहतर कामकाज की राजनीति शुरू करने का श्रेय 

 
 
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने देश में बेहतर कामकाज की राजनीति शुरू करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। आकाशवाणी समाचार के साथ पॉडकास्ट में श्री मल्होत्रा ने सामाजिक-आर्थिक और रणनीतिक मोर्चों पर साहसिक और निर्णायक कदम उठाने के लिए वर्तमान सरकार की सराहना की।
 
 
केंद्र सरकार को उत्तरदायी और जिम्मेदार बताते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा कि यह न केवल देश के भीतर अपने नागरिकों की देखभाल करती है, बल्कि जब भी जरूरत होती है, विदेश में उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है।
 
 
श्री मल्‍होत्रा ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स और विभिन्न अन्य वैश्विक रैंकिंग में भारत के उल्लेखनीय सुधार का श्रेय सरकार की सक्रिय नीतियों को दिया। यह पूरा पॉडकास्ट आज आकाशवाणी के यूट्यूब चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा।