पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान का सम्मान करने के लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रव्यापी प्रयास में देश के विभिन्न हिस्सों में ‘तिरंगा यात्राएं’ आयोजित की जा रही हैं।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज दक्षिण त्रिपुरा के जिला मुख्यालय बेलोनिया में आयोजित तिरंगा यात्रा में भाग लिया। आकाशवाणी से बातचीत में उन्होंने भारत की आतंकवाद को कतई बर्दाशत न करने की नीति पर जोर दिया। डॉ. मुरुगन ने कहा कि आतंकवाद को मिटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि “राष्ट्र प्रथम” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
केरल के कोच्चि में भी आज सुबह तिरंगा यात्रा आयोजित की गई और पूर्व सैनिक तथा विद्यार्थियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। मलयालम फिल्मों के जाने-माने निर्देशक और भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी मेजर रवि ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कोच्चि के मूल निवासी एन रामचंद्रन की पत्नी और उनके बेटे ने इस आयोजन में भाग लिया। कालिकट, कन्नूर और पलक्कड़ में भी आज शाम को तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी।
उधर, मध्य प्रदेश में हजारों लोगों ने कल राजधानी भोपाल की तिरंगा यात्रा में भाग लिया। यह यात्रा रोशनपुरा स्क्वायर से शुरू हुई थी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया ने हमारे हथियार, एकता, देश की वीरता और हमारे प्रयासों को देखा है। इस यात्रा में विभिन्न धार्मिक नेताओं, वरिष्ठ सांसदों और राज्य के मंत्रियों ने भाग लिया। ऐसी ही यात्राएं कल धार, खंडवा और गुना जैसे शहरों में आयोजित होंगी।