मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 12:15 अपराह्न | तेलंगाना-बंदी संजय

printer

केन्‍द्रीय गृह राज्‍यमंत्री बंदी संजय कुमार ने स्थानीय निकायों को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से मिलाने पर सवाल उठाए

 

केन्‍द्रीय गृह राज्‍यमंत्री बंदी संजय कुमार ने कहा है कि 33 ग्राम पंचायतों 20 नगरपालिकाओं, 8 नगरनिगमों, 61 औद्योगिक क्षेत्रों और सिकंदराबाद छावनी बोर्ड को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के साथ मिलाने का कोई अर्थ नहीं है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में कांग्रेस सरकार लोगों पर करों का बोझ डालने की साजिश कर रही है। उन्‍होंने कहा कि हैदराबाद के बाहरी इलाकों में अभी तक कोई विकास नहीं हुआ है, हालांकि उन्‍हें 15 वर्ष पहले हैदराबाद शहर से मिला दिया गया था। कल तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व इस मुद्दे पर विचार करेगा और राज्‍य सरकार के प्रस्ताव के विरोध में कार्य योजना तय करेगा।