केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज नई दिल्ली में भारत मंडपम में टीबी उन्मूलन के सामधान के लिए भारत नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन का उद्देश्य 2025 तक टीबी उन्मूलन की दिशा में भारत की प्रगति को गति देना है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुश्री पटेल ने इस बात पर बल दिया कि भारत ने टीबी उन्मूलन के लिए एक बहु-क्षेत्रीय, नवाचार-संचालित दृष्टिकोण अपनाया है। उन्होंने कहा कि टीबी से होने वाली मौतों के मामलों में 21.4 प्रतिशत की कमी आई है, जो 2015 में प्रति एक लाख जनसंख्या पर 28 से घटकर 2023 में प्रति एक लाख जनसंख्या पर 22 हो गई है। सम्मेलन में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि यह आयोजन टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने में नवाचार-संचालित प्रयास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Site Admin | मार्च 18, 2025 5:47 अपराह्न
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने टीबी उन्मूलन के सामधान के लिए भारत नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया
