केंद्रीय सडक परिवाहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने श्रीनगर के राजभवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक के दौरान जम्मू कश्मीर में सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचना से संबंधित परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को भविष्य में मजबूत और गौरवशाली बनाने के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढांचे की विशाल परियोजनाओं से रोजगार के नए अवसरों का सृजन हुआ है और इससे वहां की अर्थव्यवस्था को भी काफी बढ़ावा मिला है।
श्री मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर में अभूतपूर्व स्तर पर बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार जताया और इनके लिए केंद्रीय दल को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में भी समीक्षा बैठक के बारे में जानकारी दी।
बैठक में उप राज्यपाल ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विचार विमर्श किया। इनमें शमिल है जेड-मोड सुरंग, जम्मू रिंग रोड, उधमपुर रामबन सड़क को चार लेन का बनाने की परियोजना, खेल्लानी-किस्तवाड-चत्तरू सडक के विभिन्न खंड, राष्ट्रीय राजमार्ग 244 पर चेन्नानी-शुद्ध महादेव खंड। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और अन्य एजेंसियों की परियोजनाओं के बारे में भी उन्होंने चर्चा की।