केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज बेंगलुरु में दक्षिणी क्षेत्र के शहरी विकास मंत्रियों की बैठक में शहरी चुनौतियों के समाधान और सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा की। बैठक के दौरान श्री खट्टर ने बताया कि जल्द ही नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में क्षेत्रीय शहरी विकास के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में सभी राज्यों के मंत्री, महापौर और अधिकारी इन विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे और समाधान प्रस्तुत करेंगे। श्री खट्टर ने कहा कि आज की बैठक में शहरी नियोजन, गतिशीलता, जल और अपशिष्ट प्रबंधन, जल निकासी व्यवस्था तथा शहरों में स्वच्छता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।