दिसम्बर 19, 2025 4:28 अपराह्न | Union Minister Jyotiraditya Scindia

printer

हथकरघा-हस्तशिल्प सशक्तिकरण पर उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल भागीदारी की

उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज उत्तर में हथकरघा और हस्तशिल्प को मजबूत करने के लिए आयोजित एक उच्च स्तरीय कार्य बल की बैठक में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्‍होंने बताया कि बैठक में कौशल उन्नयन, गुणवत्ता प्रमाणीकरण और क्षेत्र में टिकाऊ रेशों और रंगों जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसमें समग्र और टिकाऊ विकास को गति देने के लिए क्लस्टर आधारित विकास के साथ-साथ ई-कॉमर्स आधारित बाजार पहुंच पर भी बल दिया।