मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 18, 2024 7:37 पूर्वाह्न | Kisan Kavach

printer

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने जारी किया किसान कवच सूट

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कल नई दिल्ली में किसानों को कीटनाशकों के हानिकर असर से बचाने के लिए विशेष रूप से तैयार किसान कवच सूट जारी किया। कीटनाशकों के संपर्क में आने से श्‍वास संबंधी दिक्कतें और आंखों को नुकसान सहित स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याएं हो सकती हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि कीटनाशक रोधी यह सूट किसानों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय है। ऐसे उपायों से सरकार न केवल किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है बल्कि जलवायु अनुकूल कृषि और सतत विकास को भी बढ़ावा दे रही है। इस अवसर पर किसानों को किसान कवच सूट वितरित किये गए।