जुलाई 26, 2024 9:21 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने नई दिल्‍ली में कारगिल विजय रजत जयंती समारोह को संबोधित किया

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्‍ली में कारगिल विजय रजत जयंती समारोह को संबोधित किया। श्री नड्डा ने कहा कि आज से 25 वर्ष पहले मिली यह विजय सिर्फ टाइगर हिल पर प्राप्‍त विजय नहीं थी, बल्कि यह भारत के शौर्य और अस्मिता की विजय थी।

 

उन्‍होंने कहा कि इस युद्ध के दौरान प्रत्येक दिन देश का कोई वीर तिरंगे में लिपटा हुआ किसी गाँव में पहुंच रहा था। श्री नड्डा ने कहा कि कारगिल का युद्ध सिद्ध करता है कि भारत किसी पर हमला नहीं करता, लेकिन अगर कोई उस पर हमला करने की गुस्ताखी करता है तो भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ता है।