मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 26, 2025 7:54 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मेघालय के री-भोई आकांक्षी जिले का दौरा किया

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने आज मेघालय के री-भोई आकांक्षी जिले का दौरा किया और जिले में किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की। उनका दौरा पांच प्रमुख संकेतकों: स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास तथा बुनियादी ढाँचा में प्रगति का आकलन करने पर केंद्रित था।

 

उन्होंने री-भोई जिले के उमदिहार गाँव में अनानास प्रसंस्करण इकाई का क्षेत्रीय निरीक्षण भी किया।

 

    श्री हरदीप पुरी का यह दौरा री-भोई जिले में नोंगपोह में आयोजित आकांक्षी जिला कार्यक्रम पर समीक्षा बैठक के साथ शुरू हुआ। बैठक में उपायुक्त श्री अभिलाष बरनवाल, अतिरिक्त उपायुक्त, अतिरिक्त सहायक आयुक्त और विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।