सितम्बर 4, 2024 1:13 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा है कि सरकार देश को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रही है। श्री कुमारस्वामी ने आज नई दिल्ली में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का ध्यान देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाना और वर्ष 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करना है।

 

इस सम्मेलन का विषय विकसित भारत के लक्ष्य के अंतर्गत देश को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी हब बनाना था।