केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के मामले में संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने की मांग की है। आज संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार कट्टरपंथियों के चंगुल में है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले मानवता के खिलाफ हैं। श्री सिंह ने इस मामले में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।
संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए जनसेना पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह बहुत तकलीफदेह है। उन्होंने कहा कि अगर फिलिस्तीन में कुछ होता है, तो पूरा विपक्ष उनके दर्द को दोहराएगा, लेकिन जब बांग्लादेश में ऐसा होता है, तो कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देता।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी होता है, उसका असर पश्चिम बंगाल पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस्कॉन पुजारी की गिरफ्तारी अनुचित है। श्री रॉय ने कहा कि भारत को इस मामले में कूटनीतिक हस्तक्षेप करना चाहिए।