केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने आज नई दिल्ली में इस्पात मंत्रालय की नई वेबसाइट लॉन्च की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री कुमारस्वामी ने कहा कि यह वेबसाइट समय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सभी हितधारकों को सशक्त बनाएगी।
यह वेबसाइट विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर भारतीय इस्पात उद्योग के बारे में व्यापक जानकारी दी गई है, जिसमें उत्पादन आंकड़े, नीतिगत जानकारी तथा विभिन्न योजनाओं और पहलों का विवरण शामिल है।