केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार आज नई दिल्ली में दिव्यांगता पुनर्वास सेवा और विशेष शिक्षा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। वे राष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। यह बोर्ड दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के तहत भारतीय पुनर्वास परिषद से संबद्ध है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बी.एल वर्मा और रामदास अठावले भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
दीक्षांत समारोह का उद्देश्य उन विद्यार्थियों की उपलब्धियों को पहचान देना है, जिन्होंने विशेष शिक्षा और पुनर्वास सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह आयोजन न केवल अकादमिक उत्कृष्टता को पहचान देगा बल्कि कौशल विकास और पेशेवर प्रतिबद्धता पर भी बल देगा, जिससे भावी पीढ़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के शिक्षकों और माता-पिता को भी इस अवसर पर आमंत्रित किया गया है।