केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार ने आज गोवा का दौरा किया और स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट और आयुष्मान भारत कार्ड भी वितरित किये। केन्द्र सरकार की नमस्ते योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों की सेहत को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
डॉ वीरेन्द्र कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में स्वास्थ्य कर्मियों की रक्षा और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत श्री कुमार और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने स्वास्थ्य हानि को कम करने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण किट वितरित किये और निशुल्क स्वास्थ्य सेवा भी प्रदान की जा रही है।