मई 14, 2025 9:04 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने युवाओं को सुरक्षा और राष्‍ट्र के प्रति विभिन्‍न सेवाओं से जोड़ने पर बल दिया

 
 
युवा मामले और खेल मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने युवाओं को सुरक्षा और राष्‍ट्र के प्रति विभिन्‍न सेवाओं से जोड़ने पर बल दिया है। सभी राज्‍यों में कल राष्‍ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों की बैठक को ऑनलाइन सम्‍बोधित करते हुए डॉक्‍टर मांडविया ने वर्तमान वैश्विक चुनौतियों के संदर्भ में सेवा को नए सिरे से परिभाषित करने का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने राष्‍ट्रीय सेवा योजना के स्‍वयं सेवक के रूप में अपने अनुभव भी साझा किए। 
 
 
महाराष्‍ट्र के उच्‍च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चन्‍द्रकांत पाटिल ने कहा कि राष्‍ट्रीय सेवा योजना से जुड़े कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं और छात्रों को नागरिक सुरक्षा योद्धा के रूप में माय भारत पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना चाहिए, ताकि वे देश सेवा का सपना पूरा कर सके। उन्‍होंने बताया कि यह पंजीकरण जिला स्‍तर पर होगा और जिलाधिकारी कार्यालय में इस बारे में आवश्‍यक जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि आपदा या युद्ध की स्थिति में नागरिक सुरक्षा योद्धाओं से सहायता मांगी जाती है।