केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर को उनकी संन्यास की घोषणा के बाद शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मांडविया ने कहा कि दीपा की प्रतिभा ने लाखों युवाओं, विशेषकर हमारी बेटियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि दीपा की उपलब्धियों ने न केवल देश को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है, बल्कि लाखों भारतीयों को गर्व और सम्मान के पल भी दिए हैं।
इससे पहले, दीपा ने जिम्नास्टिक से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में अपने सोशल मीडिया पर साझा किया था। उन्होंने कहा था कि यह कोई आसान फैसला नहीं था, लेकिन ऐसा लगता है कि यह सही समय है।
दीपा, आपकी प्रतिभा ने लाखों युवाओं, विशेषकर हमारी बेटियों को खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। आपकी उपलब्धियों ने न केवल देश को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है, बल्कि करोड़ों भारतीयों को गर्व और सम्मान के पल दिए हैं। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। https://t.co/zr7RgkJGVf
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 7, 2024