मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2025 9:13 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मिशन मौसम सहित प्रमुख मौसम विज्ञान पहलों की प्रगति की समीक्षा की

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज मिशन मौसम सहित प्रमुख मौसम विज्ञान पहलों की प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होंने मौसम पूर्वानुमान को बढ़ाने पर बल दिया और पूरे भारत में डॉपलर मौसम रडार (डीडब्ल्यूआर) प्रतिष्ठानों की स्थिति का आकलन किया। बैठक में डॉ. सिंह ने वास्तविक समय और प्रभाव-आधारित मौसम पूर्वानुमान के महत्व को रेखांकित किया। उन्‍होंने बात पर जोर दिया कि कोई भी मौसम संबंधी खतरा अनदेखा या अप्रत्याशित नहीं होना चाहिए। श्री सिंह ने विभाग को समय पर मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियों को प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया का लाभ उठाकर सार्वजनिक पहुंच को मजबूत करने का भी निर्देश दिया।